वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में बादल छा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 5 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएंगे। इससे 5 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश नहीं होगी। दिन-रात में तेज सर्दी से जरूर राहत मिलेगी।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में बादल छा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 5 दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएंगे। इससे 5 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश नहीं होगी। दिन-रात में तेज सर्दी से जरूर राहत मिलेगी।
मौसम केंद्र, भोपाल के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 30 जनवरी और 3 फरवरी को उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इनका असर मध्यप्रदेश में दो दिन बाद देखने को मिलेगा। इससे रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि उत्तरी हवाएं नहीं आएंगी। दिन का तापमान स्थिर रहेगा। सिस्टम की वजह से फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है।
सिस्टम लौटने के बाद रात के टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। 6-7 फरवरी की रात से पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। हालांकि, कड़ाके की ठंड नहीं रहेगी।
प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़त हुई है। पचमढ़ी (7.8°), खजुराहो (8.8°), राजगढ़ (9.0°), दतिया (9.2°), नौगांव (9.5°) में ही सोमवार रात पारा 10° से कम रहा है। सोमवार को दिन में दतिया (22.2°), पचमढ़ी (22.6°), ग्वालियर (22.8°) को छोड़ प्रदेश के बाकी शहरों में अधिकतम तापमान 25° से ज्यादा रहा।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.