कहां-भारत के बाद अब UAE में राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा, उद्घाटन में पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 फरवरी को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इस दिन दोपहर 2.30 बजे विमान द्वारा दिल्ली से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। रविवार व सोमवार को वह शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.45 बजे आरोन तिराहा घाटीगांव स्थित शबरी माता मंदिर पहुंचेंगे।यहां पर स्थानीय कार्यकम में भाग लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 4.30 बजे श्री देवनारायण धाम मंदिर सिरसा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 6 बजे पुरानी छावनी चौराहा पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 7.50 बजे टप्पा तहसील मुरार पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 12 फरवरी को दोपहर 10 बजे टेकनपुर पहुंचकर रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंधिया दोपहर 12.15 बजे डबरा पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। डबरा में कार्यक्रम में शामिल होकर सिंधिया इस दिन दोपहर बाद 3 बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.