ग्वालियर जिले के डबरा में मंगलवार शाम को घर से कोचिंग के लिए निकली पंद्रह वर्षीय छात्रा लापता हो गई। इसके बाद नाबालिग के पिता ने उसकी तलाश शुरू की, इस दौरान उसे घर में बेटी का सुसाइड नोट मिला। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की सुचना दी।
इस दौरान पुलिस को सुचना मिली की सिंध नदी के पुल से कोई छात्रा कूद गई है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां लापता छात्रा के जूते मिले। इसके बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में छात्रा को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
कोचिंग से लापता हुई छात्रा
जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र की लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाले पूरन बाथम की बेटी नंदिनी बाथम (15) कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह मंगलवार शाम को कोचिंग पढ़ने गई थी। इसके बाद कोचिंग की छुट्टी के समय पिता उसको लेने के लिए पहुंचा तो वह कोचिंग से पहले ही जा चुकी थी। इसके बाद पिता घर आया तो उसे बेटी का एक नोट मिला जिसमें लिखा था ‘पापा मुझे माफ कर देना’। इसके बाद वह घर पहुंचा और बेटी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की, इस दौरान उन्हें सिंध नदी के पुल के ऊपर से एक छात्रा के कूदने की जानकारी मिली। नदी के पुल पर नंदिनी के जूते मिले। इसके बाद पुलिस एसडीआरएफ और गोताखोरों के माध्यम से छात्रा को नदी में ढूंढने का प्रयास कर रही है। लगातार 14 घंटे से अधिक समय से चल रहे सर्चिग ऑपरेशन के बावजूद अब तक छात्रा का पता नहीं चल पाया है।
मामले में थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि 11वीं कक्षा की एक छात्रा लापता हुई है। उसके घर से सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा के सिंध नदी में कूदने के इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर तलाश की जा रही है। हमारा प्रयास है कि छात्रा को जल्द खोज लिया जाए।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.