प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत का वैश्विक स्तर पर सम्मान बड़ा है. उन्होंने कहा कि अब मुझे अपने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘2013 में जब मुझे भाजपा ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था और आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया. अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं, तो आपका आशीर्वाद है- अबकी बार NDA सरकार 400 पार.’
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मिं विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है. कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं… कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं. एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है. इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं.’
अपने यूएई दौरे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहाकि UAE और कतर में जिस प्रकार आज भारत कोसम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएंमिलती हैं. वो सम्मान सिर्फ मोदी का नहीं है, वो सम्मानभारतीय का है, आप सबका है. पीएम मोदी ने कहा कि10 सालों में भारत 11 वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वेंस्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपकेआशीर्वाद से हुआ है. अब मुझे अपने तीसरे कार्यकालमें आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरीसबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपकाआशीर्वाद चाहिए.4जी 52%रेडियोरहनाकांग्रेस का ट्रैक रिकार्ड घोटालों का है- पीएमपीएम मोदी ने कहा, ‘आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे. इससे आपक बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा. रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने का है, तरसाने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड – घोटालों का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है.. ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही हैं .
हरियाणा का विकसित होना जरूरी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है. प्रभु राम के आशीर्वाद ऐसे हैं कि आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है. ये राम जी की कृपा है.’
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.