भोपाल केे कोलार रोड स्थित कलियासोत नदी पर 5 करोड रूपय से बने ब्रिज के निर्माण में गडबडी की शिकायत हुई है कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी केे प्रमुख अभियंता आरकेे मेहरा से शिकायत की काहा कि ब्रिज भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है ब्रिज के स्पान ज्वाइंट खुल गए हैं। वहीं, सीमेंट क्रांकीट की परत भी उखड़ने लगी है।कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ समेत अन्य कांग्रेसियों ने जांच की मांग की। जिलाध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शिकायत के बाद प्रमुख अभियंता मेहरा ने जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी समिति निरीक्षण कर जांच करेगी।जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होकार्यवाहक जिलाध्यक्ष राठौड़ ने बताया, कोलार सिक्सलेन पर करोड़ों में बना नया सर्वधर्म पुल भी कमीशन का शिकार हो गया है। उद्घाटन होने के पहले ही सर्वधर्म कॉलोनी कोलार के नए ब्रिज के स्पान के ज्वाइंट खुल गए हैं। यह उखड़ने भी लगा है। इससे हादसा होने का खतरा है। इस ब्रिज से ट्रैफिक भी शुरू कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष राठौड़ ने सिक्सलेन के साथ नए सर्वधर्म ब्रिज में भी भ्रष्टाचार हुआ है।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.