ग्वालियर में 9वी क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप और VIDEO वायरल मिली है मामला दर्ज होने के बाद 36 घंटे में तीनाें आरोपियोंं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपियों क्रष्णा व सत्यम को पुुुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था जबकि तीसरा आरोपी अंकेेेश शनिवार सुबह पुलिस के हाथ लगा है अंंकेेेश नेे ही छात्रा का VIDEO शूूट किया था , उसके मोबाइल से पुलिस ने VIDEO रिकवर कर लिया है अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर के मोहन में 9वी की छात्रा की कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया केे प्लेटफार्म इंट्राग्राम पर एक लडके से दोस्ती हुई थी जिसका नाम क्रष्णा सोनी है कुछ दिन में यह दोस्ती गहरी होती चली गई एक जूून को क्रष्णा ने छात्रा को मिलने बुलाया था छात्रा घर से कोचिंंग जानेे की कहकर निकली थी हाइवे पर क्रष्णा उसे कार लेकर मिला इसके बाद वह छात्रा को घुमाने की कह कर ले गया कार क्रष्णा का दाेेेस्त सत्यम बाथम चला रहा था जबकि उसके पास ही आगे की सीट पर अंकेश रावत बैठा था इसी दौरान क्रष्णा ने छात्रा सेे जबरदस्ती शुरू कर दी छात्रा ने विरोध किया तो तीनों ने धमकाया इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया छात्रा का VIDEO शुट कर लिया गया इस घटना के बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे उसे वापस बुला रहे थेे छात्रा जब नही आई तो उन्होंने VIDEO वायरल कर दिया यह VIDEO छात्रा के रिश्तेदारों के हाथ से होता हुआ परिजन तक पहुंंचा तब मामले का खुलासा हुआ ।
इन तीनों आरोपियों पर हुई थी FIR
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कृष्णा सोनी, अंकेश रावत और सत्यम बाथम नाम के आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपी कृष्णा सोनी और सत्यम बाथम को शुक्रवार सुबह पकड़ लिया गया था, जबकि एक आरोपी अंकेश फरार था। पुलिस लगातार उसकी घेराबंदी कर रही थी, क्योंकि रेप होने का VIDEO उसने ही शूट किया था। जिस कारण पुलिस उसे जल्द से जल्द पकड़ना चाहती थी। शनिवार सुबह अंकेश रावत भी पुलिस के हाथ लग गया है।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.