वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करनेे का रिकॉर्ड बनाया। 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा , रोजगार , किसान , महिला और युवाओं पर रहा । इसके अलावा नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर केंद्र सरकार मेहरबार रही । बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालाें के लिए अब 7 . 75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है । यानी उन्हेें 17.5 हजार रूपए का फायदा हुआ है । पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रूपए से कम होगी , उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रूपए तीन किश्तों में देगी । मोदी सरकार 3.0 बिहार के CM नीतीश कुमार की JDU और आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की TDP के भरोसे केंद्र में सत्ता चला रही है । वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्रस के लिए 58 हजार 900 करोड रूपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड रूपए की घोषणा की ।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.