आम बजट 2024 पर विपक्षी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है । कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव किया। वहीं आज राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है । राज्यसभा में दो राज्यों को छोडकर किसी राज्यों को कुछ नही मिला । सिर्फ दो राज्यों की थाली में पकोडा दिया गया । एएनआई , नई दिल्ली । राज्यसभा में आज आम बजट पर चर्चा हो रही है । हांलाकि , विपक्षी नेलेताओं का मानना है कि आम बजट में मोदी सरकार ने दो राज्यों को छोडकर किसी राज्यों को कुछ नही दिया । कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव किया है ।
येे कुर्सी बचाने वाला बजट ; खरगे
राज्यसभा में आज आम बजट को लेकर चल रही है । चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा , इस बजट में दाेे छोडकर , किसी राज्यों को कुछ नही मिला । ऐसा बजट मैने कभी नही देखा । सिर्फ दो राज्यों की थाली में पकोडा दिया गया । ये कुर्सी बचाने के लिए ये सब हुआ है । हम इसकी निंदा करेंगे और इसका विरोध करते । सभी आई . एन . डी . आई . गठबंधन इस बजट का विरेध कर रही है । अगर संतुलन नही होगा तो विकास कैसे होगा ?
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.