मध्यप्रदेश में मानसूून एक्टिविटी की वजह से भोपाल , गुना और विदिशा में शुक्रवार सूबह सेे तेेज बारिश हो रही है। उज्जैन और राजगढ में हल्की बारिश है। रतलाम में गुरूवार रात भारी बारिश का पानी घर- पानी – दुकानों में घुस गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो में भोपल समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के सीहोर , रायसेन , राजगढ के अलावा अगर मालवा , सागर , मंदसौर , नीमच , अशोकनगर और गुना में बाढ की चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह एवरेज से 1 % ज्यादा है। प्रदेश के पक्षिमी हिस्से -भोपाल , इंदौर , उज्जैन , नर्मदापुरम , ग्वालियर -चंबल संभाग में एवरेज से 3 % ज्यादा पानी गिर चुका है जबकि पूर्वी हिस्से – रीवा , सागर , जबलपुर और शहडोल संभाग में 1 कम बारिश हुई है। हालांकि , लगातार तेज बारिश होने सेे आंकडा बढ रहा है।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.