The short URL of the present article is: https://bharat24-news.com/urzh
संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार (26 जुलाई ) को पांचवा दिन हैै। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पंचायती राज मंत्री रंजन सिंह ने कहा – जेडीयू और टीडीपी चुुुुनाव से पहले भाजपा के साथ है। ये प्री – पोल अलायंस है। हमारा अलायंस फेविकोल से जुड़ा हुुआ हो । ये हमेेशा बना रहेगा । रंजन सिंह ने आगे कहा- हम पहले (इन्हीं) विपक्ष के साथ (बिहार) में थेे। ये लाेेग गिद्ध की तरह थेे। लेकिन अब छोड़कर जा चुुुके हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-99 का आंकड़ा बड़ा खतरनाक होता है। लूूूडो खेला है तो जानते होंगे कि अगर सांंप काट ले नीचे आ जाएंगे।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
The short URL of the present article is: https://bharat24-news.com/urzh