ममता बनर्जी ने बैठक से एक दिन पहले कहा था कि नीती आयोग खत्म करके योजना आयोग को वापस लाओ । योजना आयोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आइडिया था। उन्होंने आगे कहा – ये सरकार आपसी लडाई में गिरा जाएगी इंतजार कीजिए । इस दोरे में मेरे पास ज्यादा समय नहीं है इसलिए किसी नेता से मेेेरी मुलाकात नहीं हो रही ।
भारत को 2047 तक विकसित देश बनाए पर चर्चा जारी
नीती आयोग की गवर्निग काउंसिल की मीटिंग में विकसित भारत @ 2047 को लेकर चर्चा की जाएगी । भारत को विकसित बनानेे के लिए राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी । नीती आयोग का कहना है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगा ।
केंद्र ने नीती आयोग की नई टीम बनाई
केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को नीती आयोग की नई टीम का ऐलान किया । इसमें चार पूर्णकालिका सदस्यो के अलावा भाजपा और NDA के सहयोगी दलो के 15 केंद्री्य मंत्रियोंं को पदने सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसमे जुडा नोटिफिकेशन पक्षिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी दिल्ली में चल रही नीती आयो्ग की बैठक बीच में ही छोडकर बाहार निकाल गई । नीती आयोग की 9वींं गवनिंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता PM मोदी कर रहें है। इसमें भाजपा और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए है। ममता ने बैठक का वॉकआउट करने की वजह बताते हुए कहा – बैठक में विपक्ष की और से सिर्फ में शामिल हुई थी। भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 15 मिनट का समया दिया गया जबकि मुझे 5 मिनट मिले । जब में पक्षिम बंगाल के मुद्ये पर बोल रही थी तब मेरा माइक बंद कर दिया गया। मुझेे अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई । क्या राज्य के मुद्ये को रखना गलत है। यहां मेरा और पक्षिम बंगाल के लोगों का अपमान किया गया । बैठक में I.N.D.I.A ब्लॉक के 7 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुुए । इसमेेंं एम के स्टालिन (तमिलनाडु ) , सिद्धरमैया (कर्नाटक ), रेवत रेड्डी (तेलंगाना ) ,सुखविंदर सिंह सुक्खू ( हिमाचल प्रदेश ) , पी विजयन (केरल ) , हेमत सोरेन ( झारखंड ) , भगवंत मान (पंजाब ) , और अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली ) , शामिल है।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.