दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में घटित घटना और सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद नगर निगम के अफसर भी अलर्ट मोड में आ गए है। आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के कोचिंग संस्थान, अस्पताल सहित व्यवसायिक मल्टी के तलघरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम की टीम टोपी बाजार में पहुंची। यहां पर नौ तलघरों को चेक किया गया। इसमें दुकानें बनी हुई मिलीं। उनमें से कुछ दुकानें खुली हुई थीं। एक टीम लक्ष्मीबाई कॉलोनी में पहुंची। यहां पर टीम ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग के संचालक को नोटिस थमा दिए।
भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य ने बताया कि व्यावसायिक क्षेत्र में निर्मित तलघरों का निरीक्षण किया जा रहा हैं, जिसके तहत सोमवार को क्षेत्र क्रमांक 15, 19 अंतर्गत व्यावसायिक क्षेत्र में निर्मित तलघरों का निरीक्षण किया गया। जोन 15 टोपी बाजार में 9 तलघरों में कुछ दुकानों बन्द और कुछ में खुली मिली । उनको समय-सीमा में खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
जोन 19 में 4 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 3 में पार्किंग संचालित मिलीं। वहीं कोचिंग द कॉमर्स वर्ल्ड के मालिक को नोटिस देने को लेकर प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन अध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालकों को हर बार परेशान किया जाता है। जबकि पूरे शहर में बेसमेंट में कई तरह के कारोबार चल रहे हैं। यदि
कोचिंगों पर कार्रवाई की गई तो न्यायालय की शरण लेंगे
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.