ग्वालियर में देर रात को पैदल भ्रमण पर निकली थाटीपुर थाना पुलिस को एक सफलता हासिल हुई है, जहा पुलिस पार्टी के हाथ एक शातिर चोर लगा है। पकड़े गए चोर ने भोपाल में रहने वाले एक SDO के घर चोरी की वारदात की थी, पकड़े गए चोर की तलाशी में उसके पिठू बैग से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल नगदी सहित करीब 38 लाख रुपए का माल बरामद करने के बाद पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस अफसरों की मानें तो उससे पूछताछ के बाद कुछ अन्य चोरी की घटनाओं के साथ ही उसके अन्य साथियों का सुराग मिल सकता है।
यह है पूरा मामला
सीएसपी मुरार राजीव जंगले ने बताया कि बुधवार रात को थाटीपुर थाना प्रभारी महेश शर्मा, एसआई हितेश शर्मा, दीपक भदौरिया, एएसआई चंदन सिंह, आरक्षक यतेन्द्र राणा, सहित थाने का अन्य बल सुरेश नगर में पैदल भ्रमण कर रहे थे। तभी एक युवक स्पोर्ट बाइक से आया और उसे देखते ही पुलिस को शंका हुई तो उसे रोकने का प्रयास किया और पूछताछ की तो उसने शहर में किराए का कमरा तलाशने के लिए आना बताया। उससे जब और पूछताछ की तो उसकी बातें अटपटी लगीं, जब पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ की तो कुछ देर तक वह इधर-उधर की कहकर टरकाता रहा। पूछताछ में उसकी पहचान दीपक यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी खनियाधाना शिवपुरी के रूप में हुई।
अलग-अलग पुलिस अफसरों ने पूछा तो टूट गया
इसके बाद पूछताछ की जिम्मेदारी एसआई दीपक सिंह भदौरिया और हितेश शर्मा को सौपी और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो मोबाइल मिले, जिसमें एप्पल का मोबाइल कुछ दिन पहले ही लिया हुआ होने के कारण उसमें कुछ भी नहीं था, लेकिन पुराने मोबाइल की जांच की तो पुलिस की आंखें खुली रह गईं, क्योंकि उसमें नगद रुपयों के फोटो के साथ ही जेवर के फोटो सेव थे, उनके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह रुपए और जेवर उसने भोपाल के चूना भट्टी इलाके से चोरी किए थे। इसका पता लते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने एक अन्य चोरी की वारदात थाटीपुर इलाके में डेढ़ माह पूर्व की थी।
चोर से नगदी-जेवर हुए बरामद
पुलिस ने पूछताछ के बाद उससे 18 लाख 50 हजार रुपए की नगदी के साथ ही सोने के जेवर, मोबाइल, घड़ियां, सहित अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं। अब पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि इन वारदातों के अलावा उसने और अन्य वारदातें को तो अंजाम नहीं दी है, साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ अन्य कितने साथी हैं जो वारदातों में उसके साथ शामिल है।
ग्वालियर पुलिस ने भोपाल पुलिस को दी सूचना
नगदी व जेवर बरामद होने के बाद थाटीपुर थाना पुलिस ने भोपाल की चूना भट्टी पुलिस को सूचना दी है कि उनके यहां हुई चोरी का माल बरामद करने के साथ ही चोर को पकड़ लिया है, इसका पता चलते ही भोपाल पुलिस ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.