मुस्लिम समुदाय में पुरुषों के फोन पर तीन तलाक कहकर तलाक लेने के मामले आपने सुने होंगे, मगर रीवा में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति को फोन पर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं मौखिक तलाक के बाद शहर काजी ने महिला की दूसरी शादी भी करवा दी।
अब महिला का पहला पति और पिता पिछले चार महीने से पुलिस और मुस्लिम धर्म गुरुओं के चक्कर काट रहे हैं। 29 जुलाई को वे शहर काजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले। उनका आरोप है कि शहर काजी ने जन्नत के सपने दिखाकर महिला को बरगलाया फिर पैसे लेकर बगैर किसी की इजाजत के ही तीन तलाक कराकर उसका दूसरा निकाह करवा दिया।
दूसरी ओर शहर काजी मुफ्ती मुबारक हुसैन का कहना है कि लिखित तलाक जरूरी नहीं होता, मौखिक तलाक ही मान्य होता है। काजी का ये भी कहना है कि अगर उनके पास कोई आएगा तो उन्हें शरीयत के हिसाब से ही वे सलाह देंगे।
एसपी से मुलाकात करने से पहले महिला का पहला पति और पिता ने इलाहाबाद के मुफ्ती से पूछा था कि क्या शादीशुदा और दो बच्चों की मां बिना पति और पिता से मशविरा किए मौखिक तलाक दे सकती है?
इलाहाबाद के मुफ्ती ने एक फतवा जारी कर कहा कि जिस काजी ने महिला की दूसरी शादी करवाई है वो गलत है। शरीयत यानी इस्लामिक कायदे कानून में इसकी कोई जगह नहीं है। वहीं पुलिस और कानून के जानकारों का कहना है कि तीन तलाक कानून बनने के बाद अब मौखिक तलाक नहीं दिया जा सकता है। क्या है ये पूरा मामला पढ़िए रिपोर्ट
पति बोला- पत्नी ने फोन पर कहा तलाक… तलाक.. तलाक
महिला के पति अजीज ने बताया कि मेरी शादी 2011 में हुई थी। हम दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद कई सालों तक सब कुछ अच्छा चल रहा था। बीच में मेरी पत्नी काजी के बहकावे में आ गई। अचानक वो लापता हो गई। फिर एक दिन उसका फोन आया। उसने मुझसे फोन पर तीन बार तलाक कह दिया। इतना सुनकर मैं घबरा गया।
मैंने जब पता किया तो पता चला कि शहर काजी ने उसकी शादी किसी दूसरे शख्स के साथ करवा दी है। हम मामले की जानकारी लेने शहर काजी के दफ्तर पहुंचे। मैंने उनसे कहा कि आपने बिना मेरी अनुमति या बिना लिखित तलाक के मेरी का निकाह क्यों करवा दिया।
वे मुझ पर भड़क गए। अपने दफ्तर में मौजूद लोगों से कहा कि इसे पकड़कर डंडे मारो। मेरे हाथ-पैर तुड़वा देने की धमकी दी, जिसके बाद हम डर कर वापस लौट आए।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.