सागर में ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। इसे जेसीबी की मदद से हटाकर सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए। तब लोगों को निकाला जा सका।
हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सानौधा थाना इलाके में सागर-गढ़ाकोटा रोड पर हुआ।
घर लौट रहे थे, ड्राइवर फरार
थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे। परिवार सागर में निजी काम पूरा कर अपने घर परसोरिया लौट रहा था। इसी दौरान जटाशंकर घाटी के पास दमोह की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। राजस्थान पासिंग ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
हादसे में इनकी गई जान
एक्सीडेंट में सागर के परसोरिया निवासी समाजसेवी सुरेश जैन के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उनकी पत्नी प्रभा जैन (60), मझला बेटा संदेश जैन (38), संदेश की पत्नी निधि (32), छोटी बहू नैंसी पति शैलेंद्र जैन (30) और नाती उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन (6) शामिल हैं।
कार चला रहे ड्राइवर बबलू पिता अजीत खान (40) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
बहू के बीमार पिता को देखने गए थे
पुलिस के मुताबिक, जैन परिवार की छोटी बहू नैंसी जैन के बीमार पिता सागर में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हीं को देखने के लिए सभी लोग सागर गए थे। घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसपी से बात कर पूरा मामला जाना। घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने में मदद भी की
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.