ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर कहा कि ये भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं, इसलिए पार्टी की हालत खराब हो चुकी है।
वहीं राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर उन्होंने कहा- जिनकी झूठ बोलने की नीति, देश को विकास के पथ पर देखकर गौरव के बजाय ईर्ष्या की भावना है। वही लोग ऐसे नकारात्मक स्टेटमेंट देते हैं। कांग्रेस के लोग बहकाने की राजनीति कर रहे हैं। अपनी नकारात्मक सोच से देश को भटका रहे हैं।
सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां राजमाता विजयराजे सिंधिया टर्मिनल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पहले जानिए, क्या कहा था राहुल गांधी ने…
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे सोशल मीडिया पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ ईडी छापे की आशंका जताई। उन्होंने लिखा- ‘जाहिर है 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं।’
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग समेत हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी किसी और पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांके।
अक्टूबर से बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क
सिंधिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में अगर 4जी नेटवर्क का सरकारी दूरसंचार कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करना है, तो हम विदेशी कंपनी का इक्विपमेंट इस्तेमाल नहीं करेंगे। भारत अपना खुद का 4जी स्टेप बनाएगा। भारत अपनी टेक्नोलॉजी खुद बनाएगा। उसी के आधार पर लोगों को 4जी नेटवर्क देंगे।
डेढ़ साल में भारत दुनिया में 5वां देश है, जिसके पास खुद का 4जी नेटवर्क है। अब यह परी तरह तैयार है। आज उसका टेस्टिंग हो गया है। देश के चारों कोनों में नेटवर्क लग चुके हैं। अब टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। मार्च 2025 तक 20 हजार टावर लग जाएंगे। यानी एक लाख टावर अगले साल तक लग जाएंगे। इससे, अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इसी के आधार पर 5जी भी इस्तेमाल कर हैं।’
दिल्ली का काउंटर मैगनेट बनने के लिए तैयार ग्वालियर
सिंधिया ने कहा, ग्वालियर में 28 अगस्त को इन्वेस्टमेंट समिट भी होने जा रहा है, जिससे शहर में निवेश आ सके। दिल्ली का काउंटर मैगनेट बनने के लिए ग्वालियर पूरी तरह तैयार है। इससे शहर में उद्योग आएंगे, तो रोजगार मिलेगा।’
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.