दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन तैयार करा रहा है। आने वाले दिनों में एक बार फिर आरोपी की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है।
राजस्व विभाग की टीम उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के निर्देशन में मुख्य आरोपी मोईद की उन संपत्तियों की तलाश में जुटी हुई है, जो उसने अवैध तरीके से अर्जित की हैं। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मोईद खान के उस निर्माण को ढहाया जाएगा, जिसमें पुलिस चौकी संचालित थी। वह कब्रिस्तान की भूमि है, जिस भवन में बैंक संचालित है उसकी कुछ भूमि तालाब की है। उन्होंने बताया कि अन्य भूखंडों की भी जांच की जा रही है। यही नहीं आरोपी के करीब आधा दर्जन अवैध ठिकानों की जानकारी राजस्व टीम को प्राप्त हुई है।
राजस्व विभाग की तीन टीमें लगाई गईं
राजस्व विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें सात दिनों से भदरसा में आरोपी के अवैध कब्जे और अवैध निर्माण की छानबीन में लगी हुई है। बेकरी के निकट रोड पर निर्मित व्यावसायिक कांप्लेक्स की दुकानें खाली कराई जा रही हैं। इसमें चल रही पंजाब नेशनल बैंक की भदरसा शाखा को भी खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। बताया कि पुलिस चौकी सहित अन्य भूमि का सीमांकन करके शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अगली कार्रवाई होगी।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.