68 वी संभाग स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रित्योगिता का गुरुवार का शुभारंभ किया गया |यह प्रतियोगिता अशोक में अयोजित हुई |पहला मैच गुना वेर्सेस भिंड के बीच खेला गया | वहीँ देर शाम पहला सेमिफाईनल मैच गुना वेर्सेस दतिया के मध्य खेला गया , जिसमे गुना ने दतिया को पराजित कर फाइनल में अपनी में जगह वनाई |प्रतियोगिता में संभाग के 8 जिलों की टीम शामिल हुई थी |
पहला मैच गुना भिंड के बीच खेला गया , जिसमे गुना ने 12 ओवर में 95 रन बनाए |क्रष्णा साहू ने 54 रन जबकि भिंड ने 12 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल आउट हो गई |गुना की और से खेलते हुए क्रष्ण लाल ने 2 ओवर में भिंड के 4 विकेट गिरा कर भिंड की कमर तोड़ी |
दूसरा मैच अशोकनगर विरुद्ध दतिया के मध्य हुआ |जिसमे दतिया ने 12 ओवर में 127 रन का लक्ष्य अशोकनगर को दिया | अशोकनगर होम ग्राउंड पर खेलते हुए 111 रनों पर ढेर हो गई |दतिया के कप्तान श्रेयस रावत शानदार शानदार खेलते हुए बगेर विकेट गवाए 71 रनों का योगदान दिया व गेंदवाज गौरव गुप्ता और तनव तिवारी ने 3-3 विक्केट लेकर अशोकनगर की कमर तोड़ दी|
दतिया ने अशोकनगर को 10 रनों से हराया |अशोकनगर से खेलते हूए देव ओझा की 30 रनों की और आकाश बंजारा ने 38 रनों की पारी का योगदान भी अशोकनगर की हर को नहीं बचा सका |
सेवानिर्बित पीतीआई प्रहलाद श्रीवास्तव ने बाते की पहला सेमी फाइनल मैच गुना और दतिया के मध्य हुआ , जिसमे दतिया पहले खेलते हुए मात्र 66 रनो पर आल आउट हो गयी | दतिया के बल्लेवाज जो अशोकनगर के विरुद्ध चले वो सभी फ्लॉप रहे |गुना ने मात्र 9 ओवर और 4 वुइक्केत खोकर विजय हासिल की |
दतिया जिला रिपोटर
विकाश मौर्या
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.