( 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अब स्वयं बना सकेंगे अपना आयुष्मान कार्ड )
( सीएमएचओ की अधिकारियों को दो टूक, कार्ड बनाने में करेंगे लापरवाही तो, तैयार रहें कार्यवाही के लिए)
( व्ही.सी. के माध्यम से सीएमएचओ प्रतिदिन ले रहे अधिकारियों की बैठक )
ग्वालियर-कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 4 नबम्बर 2024 से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MP BOCW) में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए अभियान पात्र सदस्यों एवं 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं साथ बुजुर्गों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इस हेतु अब 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी बुजुर्ग भी घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ।
इसके लिए नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp
के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com. beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं । अगर किसी को तकनीकी रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी आ रही हो तो सभी शासकीय अस्पतालों एवं जनमित्र केंद्रो पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम को व्ही.सी. के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली एवं अधिक अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए एवं उनसे प्रतिदिन मोनीटरिंग एवं प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए , उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी उक्त कार्य में लापरवाही बरतेगा वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।
ग्वालियर जिला चीफ ब्यूरो
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.