दतिया- दतिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पर आपसी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली | बताया जा रहा है की दोनों भाइयों के बीच बातचीत नहीं होती थी | करीब 10 सालों से आपसी विवाद जारी था | घटना शुक्रवार सुबह कि है यहाँ पर दोनों भाईओं का आमना -सामना हुआ जिसमे सुरुआत हलके विवाद और कहा सुनी से हुआ लेकिन थोड़े ही समय के वाद यह विवाद एक घाटक अपराध में तब्दील हो गया जिसमे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के ऊपर गोली चला दी | बताया यह भी जा रहा है की गोली छोटे भाई की गर्दन को चीरते हुए निकल गई जिससे खून का सेलाब निकलने लगा जिससे युवक की हालत काफी गंभीर होने लगी |
बताया जा रहा है की घायल युवक को इदरगढ़ प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालात गंभीर होने के कारण घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है | घटना थरेट थाना क्षेत्र के गांव वीरसिंहपूरा की है मामले की जाँच में पुलिस जुटी हुई है आरोपी फरार है , जिस की तलाश पुलिस कर रही है |
पुलिस के मुताविक , गांव वीरसिंहपुरा निवासी राजेश पिता गोतीराम जातव और अरुण जाटव के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था | तब से दोनों में करीब 10 साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था | विवाद का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे है |
आमना सामना होते ही मार दी गोली
पुलिस ने बताया की राजेश जाटव सुबह करीब 9 बजे गाँव में किसी कम से जा रहा था |रास्ते में मोहन जाटव के घर के पास अरुण और राजेश का आमना -सामना हो गया प्र्ताय्क्ष दर्शियों के मुताविक अरुण ने बिना कुछ बात करते हुए सीधे कट्टे से फायर कर दिया गोली राजेश की गर्दन को चीरते हुए और पर हो गई | वहीँ घटना को अंजाम देने के वाद आरोपी मोके से भाग निकला |
आरोपी की तलाश
थाना प्रभारी अनुफासल हसन ने बताया की , घायल को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है | आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है | विवाद के कारन का अभी सपष्ट खुलासा नहीं हुआ है |जिसका भी पता लगाया जा रहा है |
दतिया जिला रिपोर्टर
विकाश मौर्य
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.