जिले के क़स्बा बडोनी में चोरो ने गुरुवार – शुक्रवार की रात चार दुकानों के टला चटका दिए |हालाकि, इनमे से बस एक दूकाण से ही चोर सामान और कुछ काश ले जा पाया |
घटना की जानकारी लगते ही सुबह ग्रामीण मोके पर एकत्र हुए और घतनाओं पर रोष जताते हुए पुलिस को सुचना दी | सुचना पर बडोनी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया पुलिसे बल के साथ मोके पर पंहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया |
मामले को लेकर पीड़ित दुकानदारों की और से शिकायत की गयी है |घतना का एक सी .सी फुटेज भी सामने आया है |जिसमे एक चोर दुकान का शटर का ताला तोड़ते दिखाई दे रहा है |हालांकि उसको सफलता नहीं मिली तो वह आगे निकल गया |
मोके से पुलिस ने एक पल्सर बीके को जप्त कर लिया हा ई|टी.आ.ई दिलीप को जप्त चोरों को गिरिफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा |
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान में पहुंचे तो दूकान का सामान बिखरा हुआ मिला जेसा कि आप इस फोटो में देख सकते है |
दतिया जिला रिपोटर
विकाश मौर्या
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.