दतिया- दतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही जहाँ पर दिनारा रोड पर गरेरा गाँव के पास शनिवार सुबह तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक (UP 78 HT3361) से खुद को बचाने के लिए कार चालक कार का नंबर (MP07CG5624) है | ने सड़क के किनारे खड़े एक युवक को रौंद दिया | हादसा इतना भयानक था की इस युवक की मोके पर ही मौत हो गई | वहीँ कार चालक घायल हो गया है | जिससे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
हादसे में ट्रक भी अनियतत्रित होकर पेड़ से टकरा कर बीच सड़क पर खड़ा हो गया | जिगना थाना पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है | वहीँ पुलिस ने मामले की जाँच चालू कर दी है |
ट्रक को बचाने में कार ने युवक को रौंदा
जानकारी के अनुसार , सुबह करीब 7:30 बजे गरेरा गाँव में 35 वर्षीय गजेंद्र पिता शंभु दयाल यादव अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ा हुआ था | इसी दौरान दिनारा की और से तेज रफ़्तार ट्रक ( यूपी 78एजटी 3361 ) सामने आ गया , जिससे बचाने के चक्कर में सामने से आ रही कार (एमपी)07सिजी5624 ) के चालक ने कार को सड़क किनारे उत्तार दिया |
जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मोके पर ही मौत हो गई | वहीँ घटना में कार चालक नीलेश गुप्ता भी घायल हो गया | वहीँ ट्रक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे कहड़ा हो गया जिसके चालक और हेल्पर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है | पोलिकेड दोनों से पूछताछ कर रही है |
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया
मामले की मार्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपा गया बताया जा मृतक युवक की शादी हो चुकी है | और उसके दो बच्चे भी है | युवक खेती का काम करता था| पुलिस प्रशाशन मामले की जाँच में जूट चुकी है |
दतिया जिला रिपोर्टर
विकाश मौर्य।।
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.