फायरिंग करने वाले अजीत जाट और उसके साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
ग्वालियर में शादी में खाना कम पड़ने की कहकर बदनामी करने वाले जीजा-साले को गोली मारकर फरार बदमाश को बिजौली थाना पुलिस ने मुरार इलाके से पकड़ लिया है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
इसमें दूल्हा भी शामिल था और गोली उसने ही चलाई थी। अब पुलिस को एक से दो मददगारों की और तलाश है। घटनाक्रम बिजौली स्थित बड़ागांव हाईवे पर 16 नवंबर को हुआ था।
एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि, 16 नवंबर को शादी में खाना कम पड़ने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में चार बदमाशों ने रविन्द्र राणा और उसके साले पर गोली चला दी थी। जिसमें रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें मुख्य आरोपी और दूल्हा अजीत जाट व एक अन्य को पहले ही पकड़ लिया गया था। इसमें अजीत के साथी श्यामवीर की तलाश थी।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी श्यामवीर सिंह जाट मुरार इलाके में दिखाई पड़ा है। इसका पता चलते ही बिजौली थाना प्रभारी प्रीती भार्गव ने अपनी एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचाया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने उसके साथियों अजीत, नरेन्द्र को पहले ही पकड़ लिया था।
मनोज पहलवान और जसवीर गुर्जर की तलाश जारी पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, वारदात को अंजाम देने में मनोज गुर्जर उर्फ पहलवान और जसवीर गुर्जर ने आरोपियों की मदद की थी और अपनी स्कार्पियो से उन्हें घटनास्थल पर ले गए थे और वारदात के बाद इसी स्कार्पियो से वह वापस गए थे। इसके बाद इन्होंने ही उन्हें अपने घर में छिपाया था। जब पुलिस आरोपियों की तलाश में मनोज व जसवीर से मिली तो पुलिस को गुमराह किया था। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
ग्वालियर ब्यूरो चीफ
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.