भांडेर
मार्गशीर्ष यानी अगहन माह के कृष्ण पक्ष की तिथि पर शनिवार को को शहर कोतवाल भैरव नाथ की जयंती पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। सोन तलैया रोड स्थित भैरव मंदिर पर विशाल कन्याभोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। दिन में भैरव नाथ का अभिषेक किया गया इसके बाद महाआरती कर कन्याभोज की शुरूआत की गई। इसमें नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आई कन्याओं को भी न्यौता दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को श्री रामचरितमानस के पाठ के साथ की गई थी। सुबह समापन के बाद हवन किया गया और भैरव नाथ का दूध, दही, पंचामृत, जल आदि से अभिषेक किया गया। दोपहर दो बजे से कन्याभोज की शुरूआत कर दी गई। कन्याभोज में नगर से बड़ी संख्या में कन्याएं भोज करने के लिए शामिल हुईं। रात 8 बजे श्री भैरवनाथ की महाआरती उतारी गई। इस अवसर पर भैरवबाबा का महा श्रृंगार किया गया। वहीं रविवार की रात 8 बजे शानदार जबाव कीर्तन मुकाबला राखी आजाद एंड पार्टी उरई एवं रंगीला एंड पार्टी रायबरेली के बीच किया जाएगा। समाजसेवी बृजेश नागर ने बताया कि यह आयोजन भैरव जयंती के हर वर्ष किया जाता है कार्यक्रम का आयोजन श्री भैरव मन्दिर उत्सव सेवा समिति एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से किया जाता है।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
93453562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.