दतिया में एनएच-44 हाईवे पर उनाव बाईपास तिराहे के पास क्षेत्र के एक ट्रक ने निजी स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार 9 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल बस ग्वालियर से बच्चों को लेकर ओरछा टूर पर लेकर जा रही थी। घटना रविवार सुबह 11 बजे की बताई गई है।
ग्वालियर के भगत सिंह नगर में स्थित डीएम चिल्ड्रन’एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रीना गुर्जर ने बताया कि वह कक्षा 1 से 8वीं तक के 40 छात्रों को लेकर ओरछा राम राजा सरकार के दर्शन के लिए लेकर जा रही थी। इस के लिए उन्होंने पास में स्थित ईसिएस बग्लेंस स्कूल कि निजी बस क्रमांक एमपी 07 पी 0817 को हायर किया था।
ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, रास्ते में हाईवे पर उनाव बाईपास के समीप दिल्ली से तमिलनाडु जा रहे ट्रक क्रमांक टीनएन 88 ई 4496 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी।
9 बच्चे घायल
घटना में 9 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जिला रिपोर्टर दतिया
विकाश मौर्य
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.