महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद उपध्याय ने शनिवार को 12 आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान या तो कार्यकर्ता अनुपस्थित थीं या फिर केंद्र पर एक भी बच्चा मौजूद नहीं था।
ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया था कि मीरा अहिरवार गांव में नहीं रहती हैं। वे दतिया की निवासी हैं और महीने में एक-दो दिन ही आती हैं। उप-आंगनवाड़ी केन्द्र भवानीपुर केन्द्र खुला था, लेकिन एक भी बच्चा नहीं पाया गया। उप-आंगनवाड़ी केन्द्र दबरीभाट में कार्यकर्ता उपस्थित थी। यहां भी एक भी बच्चा केन्द्र पर विभाग को नहीं मिला था। आंगनवाड़ी केन्द्र बदनपुर में भी एक भी बच्चा नहीं था।
गांव खटोला उप-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू वंशकार, गांव आसेर आंगनवाड़ी में सहायिका मनीषा दांगी, आंगनवाड़ी केन्द्र कामद की सहायिका ज्ञानवती, कामद-2 की आंगनवाड़ी सहायिका अर्चना दांगी, गांव मबई की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा दांगी, गांव बुहारा में आंगनवाड़ी सहायिका पूजा दांगी, मंगलपुर उप-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना दांगी, डांडा उप-आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता मीरा अहिरवार।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
93453562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.