इंदरगढ़ थाना अंतर्गत गांव नदना रोड पर पीछे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने आगे जा रहे ट्रैक्टर को कट मरते हुए निकल गया। इस घटना में आगे चल रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की बताई गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतक उदल।
पुलिस के मुताबिक, देगुवा गुजर निवासी उदल उर्फ गोलू पिता बद्री पाल (22) ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लेने गांव नदना जा रहा था। उसके पीछे महिंद्रा ट्रैक्टर आ रहा था। जिसके चालक देवसिंह कुशवाहा ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और उदल को कट मारते हुए आगे निकल गया।
घटना में उदल अनियंत्रित होकर पंजाब सिंह यादव के घर के पास खंती में जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में चालक देवसिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.