दतिया-
68 68वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2024 रविवार को रावतपुरा कॉलेज में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मां सरस्वती के समक्ष पूजन कर और परेड की सलामी लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता रविवार से प्रारंभ होकर 29 नवम्बर तक चलेगी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री डॉ. मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मार्च पास्ट की प्रतिभागियों की सलामी ली गई। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करवाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसके बाद डीईओ ने स्वागत भाषण दिया। डीईओ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 संभाग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, जनजातीय विकास, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर, उज्जैन एवं ग्वालियर शामिल हैं। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, अरविंद राणा, धीरू दांगी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, संतोष मौजूद रहे।
जिला रिपोर्टर दतिया
विकाश मौर्य
9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.