दिनांक- 27\11\2024
हनुमानगढ़-
मंगलवार के दिन हनुमानगढ़ के राजीव गाँधी स्टेडियम में पंचायत समिति हनुमानगढ़ द्वारा मानस अभियान के तहत वॉलीबाल प्रितियोगिता आयोजित की गई | प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक हुआ |इस समारोह के समापन में फाइनल मैच चक ज्वाला सिंह वाला वनाम रोडावली के मध्य खेला गया मैच के फाइनल समय में रोडावली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की | इसी तरह पुरुष शूटिंग प्रतियोगिता में चोहिलावाली वनाम 6-8 एलएलडव्लू के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसमे 6 -8 एलएलडव्लू के ने शानदार जीत हासिल की | शमेशिंग महिला ग्रामीण में करणीसर सहजीपुरा वनाम मोहनंमगरिया के मध्य फाइनल मैच खेला गे , जिसमे करणीसर सेहजीपुरा की टीम ने शानदार विजय हासिल किया |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि
जिला कलेक्टर कान्हा राम, हनुमानगढ़
विधायक गणेश राज बंसल, पंचायत समिति प्रधान इंद्रा जाखड़, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई, उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार, सरपंच इकबाल सिंह, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल, सीबीईओ सीमा भल्ला आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे|
हनुमानगढ़ राजस्थान जिला ब्यूरो चीफ
आसिफ खान की रिपोर्ट
संपर्क 7733883444
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.