मध्यप्रदेश दमोह:-सिग्रामपुर के ग्राम चोरई पहुंचकर बड़ादेव मंदिर, धर्मशाला, मंगल भवन, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला ओर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया
किसान छोटे सींग के खेत का निरीक्षण किया
दिए आवश्यक निर्देश
ग्राम में पहुँचकर चौपाल के पूर्व किया भ्रमण
जिले में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम गांव में शुरू किया गया है, इसके पूर्व दूरस्थ वनांचल ग्राम मडियादो के ग्राम घोघरा में चौपाल लगाई थी, आज सिग्रामपुर के वनांचल ग्राम चौरई पहुंचकर पर्यटन विकास केंद्र, मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप एक करोड़ 16 लाख की लागत से बन रहे बड़ा देव मंदिर, धर्मशाला और मंगल भवन, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र के साथ किसान छोटे सींग ने अपने ढाई एकड़ के खेत में चने की नई वैरायटी की फसल लगाई है का जायजा लिया। ज्ञात हो चौपाल के पूर्व ग्राम का भ्रमण किया।
आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कमियां पाई गई सुधारने के निर्देश दिए। शासकीय नवीनशाला भवन का जायजा लेते हुए शाला भवन की छत को ठीक करने के निर्देश दिए। स्कूल की छत का कुछ प्लास्टर निकला हुआ है जिसे जन सहयोग या किसी और मद से कराने की बात की कही । किसान छोटे सिंह जिसकी खेती लगभग ढाई एकड़ में नई वैरायटी के चने की फसल का अवलोकन क्या। अवलोकन के दौरान खेत में उगटा रोग लगा हुआ है, जिस पर किसान से कहा कल कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और अधिकारियों की टीम यहां आएंगे फसल को देखकर उसका पूर्ण उपचार किस तरह किया जाए बताएंगे। कृषि वैज्ञानिक डॉ अहिरवार को दूरभाष पर चर्चा कर कल मौका निरीक्षण करने को कहा।
इसके पूर्व पर्यटन विकास विभाग के द्वारा नवनिर्मित बड़ा देव मंदिर तथा धर्मशाला और मंगल भवन का अवलोकन किया जिसकी मुख्यमंत्री डॉ यादव मोहन यादव जी ने घोषणा की थी जिसकी लागत 1 करोड़ 16 लाख रुपए है, निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया, समय सीमा में काम पूरा किया जाए। अगले साल मार्च अप्रैल लगभग 6 महीने में बारिश के पूर्व किसी भी स्थिति में कार्य पूरा के लिया जाए।
मिथलेश तिवारी:- जिला ब्यूरो चीफ दमोह
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.