राजस्थान:- पीलीबंगा।क्षेत्र में गुबारे बेचने की आड़ में रैकी करने के उपरांत घरों में घुसकर बंधक बना के डकैती की वारदातों को अंजाम देने के मामले में सात साल से फरार चल रहे वांछित इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पीलीबंगा पुलिस थाना के 2 पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार दिया है।
इस संबंध में एसपी अरशद अली ने आदेश जारी कर दोनों पुलिस कर्मियों को कुल 60 हजार रुपए का नकद इनाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पीलीबंगा के मुकदमा नम्बर 310/2018 की धारा 458,395,342 में मध्यप्रदेश की पारदी गैंग के वांछित आरोपी राजा उर्फ राज उर्फ राजूलाल पुत्र नाथूलाल उर्फ नाथूडा पारदी निवासी चक खेजडा,विरन्च उर्फ रामविरन्च उर्फ रामबिरज पुत्र भीमसेन पारदी निवासी विल्लाखेडी,सन्तोष पुत्र भीमसिंह उर्फ भीमसेन पारदी निवासी विल्लाखेडी पुलिस थाना धरनावादा जिला गुना मध्यप्रदेश की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से 24 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी कर प्रत्येक आरोपी पर 20,000-20,000/- रूपये (बीस-बीस हजार रूपये) का कुल 60 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई थी।
इस प्रकरण में अहम भूमिका निभाते हुए पीलीबंगा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार मीणा व साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल अरविंद सिहाग ने 27 अप्रैल 2024 को फरार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य के लिए उक्त आदेशों के तहत एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा को 35 हजार रुपए जबकि कॉन्स्टेबल अरविंद सिहाग को 25 हजार रुपए की राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है।
हनुमानगढ़ जिला ब्यूरो चीफ आरिफ खान की रिपोर्ट..
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.