भाण्डेर रिपोर्टेर- विकाश मौर्य
प्रशाशन ने आदेश दिया है की अगर कोई सब्जी- फल बेचने वाले अगर अपना ठेला सड़क पर खड़ा करते है | तो उसका ठेला और सामान जब्त क्र लिया जाएगा | इतना ही नहीं, ऐसे वयवसायियों के खिलाफ जुर्माना कारवाही भी की जाएगी | बुधवार को निरीक्षक विनीत तिवारी थाना प्रभारी भांडेर पुलिस टीम ने अंतिम चेतवानी दी है |
नगर के लोगो को इस अभियान से अवगत करने के लिए बुधवार को निरीक्षक विनीत तिवारी थाना प्रभारी भांडेर ने नेतृत्व में सेहर की व्यवस्था ठीक करने निकली जिनमे उन्होंने व्य्वसायियों को अंतिम चेतावनी दी है | पुलिस नगर के मुख्य मार्गों पर दिन भर अभियान चलाती रही और सी.ए.म राइज स्कूल में बस स्टैंड तक यहाँ – वहां ठेले व दुकान संचलित करने वालों को निर्धारित जगह पर ही व्यवसाय करने की समझाइश दी है |
सीएम राइज स्कूल से बस स्टैंड तक सड़क किनारे छोटे व्यवसायियों को कब्जे के चलते यातायात बाधित होने के कारण हटाने की कार्रवाई एक बार फिर की गई। दिन-भर कामकाजी लोगों तो शाम के वक्त आम लोगों के घूमने या खरीदारी करने की वजह से लगातार मार्ग व्यस्त रहते हैं। ऐसे में सड़क के किनारे या फुटपाथ पर दुकान या ठेले लगाए जाने से लोगों की भीड़ और उनके वाहन बेतरतीब पार्क कर दिए जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे में न केवल आने-जाने वाले राहगीरों या कार-बाइक सवारों को परेशान होना पड़ता है, बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में दुर्घटना का अंदेशा भी बढ़ जाता है। यही वजह है जो लोगों को सड़क से दूर रखने फल-जूस के ठेलों को यहां-वहां दुकान न लगाने की समझाइश बार-बार दी जा रही है। लेकिन फिर भी समस्या आ रही है।
दी भारत 24 न्यूज़ भोपाल
जिला दतिया रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.