छात्र- छात्राओं एँव शिक्षकों को नियम पालन करने शपथ दिलवाई
दतिया – विकाश मौर्य
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में व दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान ने पुलिस स्टाफ के साथ दतिया रास.जे.बी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|
जागरूक कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों से जागरुक कर छात्र- छात्राओं को स्कूल के वाहनों में सफर करते समय वाहन के केबिन, डिग्गी और ड्राइवर के पास में न बैठने को शपथ दिलाई,उन्होंने ने जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीटबेल्ट और हेलमेट अवश्य पहनें।गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें।जेब्रा क्रॉसिंग से ही पैदल क्रॉस करें। ट्रैफ़िक संकेत का हमेशा पालन करें, सड़क पर वाहन हमेशा बाएं ओर चलाएं,सड़क के बीच में कभी न चलाएं।चलती बस में न चढ़ें और न ही उतरें।दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।वाहनो को ओवर स्पीड न चलाएँ।इसके अलावा विद्यार्थियों को यातायात-नियम, सड़क-सुरक्षा, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना एवं गोल्डन ऑवर आदि के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान, पुलिस स्टाफ सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थिति रहे।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.