महिला पुलिस कर्मी और डॉक्टर के बीच विवाद।
दतिया- विकाश मौर्य
जिला अस्पताल में बुधवार रात महिला पुलिस कर्मी और ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। विवाद के बाद ड्यूटी डॉक्टर के सपोर्ट में मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक बुधवार रात जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी। महिला पुलिस कर्मी के सीने में दर्द हो रहा था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बघेल ने उसका उपचार किया और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया। अस्पताल स्टाप के मुताबिक, महिला कर्मी को कुछ ही देर बाद दर्द से राहत मिल गई थी। लेकिन उसका कहना था कि डॉक्टर अस्पताल के भर्ती पर्चे पर बेड रेस्ट लिखे दे। जिस कारण उसको विभाग से छुट्टी लेने में आसानी हो जाए।
ड्यूटी डॉक्टर को दी गालियां
डॉक्टर ने जब बेड रेस्ट लिखने से मना कर दिया, तो महिला पुलिसकर्मी भड़क गई और अस्पताल स्टाफ के साथ डॉक्टर को खरी-खोटी सुना डाली। आरोप है कि, महिला पुलिसकर्मी ने डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए गालियां दी है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। किसी तरह लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और मामले को शांत कराया।
पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा शिकायत की गई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला रिपोर्टर
विकाश मौर्य
संपर्क – 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.