दतिया- बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने गुरुवार को बड़ौनी में विरोध प्रदर्शन किया। बड़ौनी खण्ड से बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। बड़ौनी बस स्टैंड से डॉ. भगवानदास माहोर स्मारक तक दो किमी लंबी रैली निकाली गई। इस फासले को तय करने में लोगों को आधा घंटे का समय लगा। महिला-पुरुषों साधु संतों के अलावा बड़ी संख्या में युवा भी इस आंदोलन में शामिल रहे।
प्रदर्शन के पूर्व संतों एवं समाज प्रमुखों द्वारा भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। परिचय जगदीश तिवारी ने करवाया। समाजसेवी और सेवानिवृत्त व्याख्याता केदार सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद साधु संतों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। रैली में सबसे आगे मातृ शक्तियां चल रही थीं जो हाथों में नारे लिखी तख्तियां, पोस्टर एवं बैनर लिए थीं। कार्यक्रम का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन तिवारी ने किया।
जिला दतिया रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क-9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.