15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां शांतिपूर्ण वोटिंग जारी हैं।
ग्वालियर- राजकुमार शर्मा
आज ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र के वार्ड – 39 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव | वार्ड में कुल 13146 मतदाता है और यहाँ 15 मतदान केंद्र बनाए गए है | सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है , जो शाम 5 बजे तक चलेगी |
वार्ड -39भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक मैदान में हैं। दोनों में आमने-सामने की टक्कर है। बता दें प्रातः 7 से 9 बजे तक 6.9 प्रतिशत मतदान हुआ हैं, जिसमें पुरुष 8.8 एवं महिलाओं का मतदान 4.8 प्रतिशत रहा हैं।
नगर निगम के वार्ड-39 में उपचुनाव के लिये कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक राजा सिंह परिहार की मौजूदगी में रविवार को एमएलबी कॉलेज में स्ट्रांग रूम खोले। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की गई। इसके बाद मतदान दलों को ईवीएम सहित विशेष वाहनों द्वारा संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने सामग्री वितरण का जायजा लिया और अपनी मौजूदगी में सामग्री के साथ मतदान दल रवाना कराए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए मतदान वर्ष 2023 में तैयार की गई नगर निगम ग्वालियर की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर होगा। मतगणना गुरुवार 12 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में की जाएगी।
मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ पहुंचते हुए
सुबह 6 बजे हुआ मॉकपोल उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि वार्ड-39 के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रात: 6 बजे मॉकपोल हुआ। इस दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ता, प्रत्याशी एवं उनके इलेक्शन एजेंट मौजूद रहे। मॉकपोल के बाद प्रात: 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। वार्ड-39 में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें भाजपा से अंजली राजू पलैया, कांग्रेस से शिवानी आकाश खटीक, निर्दलीय ज्योति राजेन्द्र शामिल हैं।
भाजपा प्रत्याशी अंजली राजू पलैया
इस बार इन मतदान केन्द्रों के भवन बदले हैं वार्ड-39 में कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार जिन मतदान केन्द्रों के भवनों में बदलाव किया गया है, उनका ब्योरा इस प्रकार हैं – मतदान केन्द्र क्र.-725 अब सामुदायिक भवन सात भाई की गोठ में बनाया गया है। यह मतदान केन्द्र पहले विनायक (मंगल कार्यालय लक्ष्मी गंज रोड़ डॉ. कमल किशोर के सामने) के कमरा नं.-1 में स्थापित था। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक.-727 अब माधव बाल निकेतन के स्थान पर योगेश पार्क एबी रोड स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्र.-728 शगुन पैलेस कमरा नं.-2 के स्थान पर राम द्वारा ट्रस्ट ज़च्चाख़ाना रोड लक्ष्मी गंज के कमरा नं.-2 में व मतदान केन्द्र क्र.-729 शगुन पैलेस कमरा नं.-1 के स्थान पर राम द्वारा ट्रस्ट ज़च्चाख़ाना रोड लक्ष्मी गंज के कमरा नं.-1 में एवं मतदान केन्द्र क्र.-735 माधव बाल निकेतन के स्थान पर ढोली बुआ का पुल स्थित नगर निगम वर्कशॉप के कमरा नं.-5 में स्थापित किया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक
इन दस्तावेजों के साथ डाल सकेंगे वोट यदि वोट डालना है तो मतदाता को इनमें से कोई एक दस्तावेज साथ लाना होगा। जैसे मतदाता पहचान पत्र (इपिक), आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटो युक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), राशन कार्ड/नीला राशनकार्ड/पीला राशन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा व रजिस्ट्री, निराश्रित प्रमाण-पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अजा/अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग अधिवासी प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त मतदाता पर्ची एवं राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव एप जनित फोटो युक्त मतदाता पर्ची शामिल हैं।
मतदान केन्द्र से 100 मीटर के दायरे में बूथ नहीं मतदान दिवस पर अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर अपना बूथ स्थापित कर सकेंगे। लेकिन स्थानीय प्राधिकारी से इसकी अनुमति लेनी होगी। बूथ पर दो कुर्सी व एक टेबल की अनुमति दी जाएगी। बूथ पर 2X3 फीट आकार का बैनर लगाने की अनुमति रहेगी। एक ही स्थान पर एक से अधिक मतदान केन्द्र होने पर एक मतदाता सहायक बूथ बनाने की अनुमति अभ्यर्थी को मिलेगी।
ग्वालियर चीफ ब्यूरो
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.