ग्वालियर राजकुमार शर्मा—
ग्वालियर में महादेव ऐप से सट्टा खिलाते दतिया, ग्वालियर,डबरा,झांसी जिले के 14 आरोपी गिरफ्तार, जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के महलगांव स्थित सरकारी मल्टी में रविवार को पुलिस ने महादेव ऐप के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। डबरा, झांसी और दतिया के 14 युवकों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से 8 लैपटॉप और 20 मोबाइल फोन जब्त किए हुए हैं। आरोपी ग्वालियर के इन फ्लैट्स में ठहरे थे। ये क्रिकेट सट्टे की लाइनें किराए पर देकर महादेव ऐप के जरिए सट्टा संचालित कर रहे थे।पुलिस ने जब्त लैपटॉप और मोबाइल की जांच में एक करोड़ रुपए से ज्यादा के सट्टे का हिसाब मिलने का अनुमान लगाया है। पुलिस टीम अभी मोबाइल और लैपटॉप की गहन जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के दौरान अन्य ठिकानों की भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस पार्टियां भेजी गई हैं।डीएसपी क्राइम ब्रांच आयुष गुप्ता और नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महलगांव स्थित सरकारी मल्टी पर महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टा लगवाया जा रहा है। टीआई क्राइम ब्रांच अजय पवार, एसआई गंभीर सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका नहीं दिया और मौके से 14 युवकों को तीन अलग-अलग फ्लैट्स से गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ लैपटॉप, 20 मोबाइल, बैंक अकाउंट की पासबुक व नोट गिनने वाली मशीन मिली है।पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में अपनी पहचान उदय चतुर्वेदी निवासी दिल्ली, अजय परिहार निवासी दतिया, विकास दांगी निवासी दतिया, विकास तिवारी निवासी दतिया, प्रशांत रायकवार निवासी झांसी, गौरव कुशवाह निवासी झांसी, अमन शर्मा निवासी दतिया, सागर राजौरिया निवासी डबरा, यश गोस्वामी निवासी झांसी, आरिफ अली निवासी झांसी, उपकार साहू निवासी झांसी, भूपेंद्र शाक्य निवासी दतिया और विपुल कुमार निवासी सीवान के रूप में दी है। पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ कर रही है।एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि
ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच को महादेव एप पर सट्टा संचालित करने वाली एक गैंग को पकड़ा है। गैंग के 14 आरोपी पकड़े गए हैं। इनसे काफी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, पिस्टल बरामद हुई है। इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
ये सटोरी पकड़े गए
पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ में अपनी पहचान उदय चतुर्वेदी निवासी दिल्ली, अजय परिहार निवासी दतिया, विकास दांगी निवासी दतिया, विकास तिवारी निवासी दतिया, प्रशांत रायकवार निवासी झांसी, गौरव कुशवाह निवासी झांसी, अमन शर्मा निवासी दतिया, सागर राजौरिया निवासी डबरा, यश गोस्वामी निवासी झांसी, आरिफ अली निवासी झांसी, उपकार साहू निवासी झांसी, भूपेंद्र शाक्य निवासी दतिया और विपुल कुमार निवासी सीवान के रूप में दी है। पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ कर रही है।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया-
“”ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच को महादेव एप पर सट्टा संचालित करने वाली एक गैंग को पकड़ा है। गैंग के 14 आरोपी पकड़े गए हैं। इनसे काफी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, पिस्टल बरामद हुई है। इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।“””
ग्वालियर चीफ ब्यूरो
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.