दतिया –विकाश मौर्य
दतिया के इमलिया गांव के पास एक ढाबे में 5 दिसंबर को एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। घटना के तीसरे दिन रविवार को मृतक का सिर ढाबे से करीब 300 मीटर दूर एक खेत से बरामद हुआ है। हांलाकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार क्षेत्र के लोगों से पूछताछ करने में लगी है।
किसी जानवर ने खेत में छोड़ा सिर
भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि, धड़ से सिर गायब था। शरीर पर एक सफेद शर्ट और नीला जींस था। इससे पुलिस को लाश की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज घटना स्थल से करीब 300 मीटर दूर अशोक कमरिया के खेत पर मृतक का सिर बरामद हुआ है।
संभवतः प्रथम दृष्ट्या सिर कोई जानवर वहां छोड़ गया है। क्योंकि, पुलिस ने एक दिन पहले ही पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन की थी। जहां से सिर बरामद हुआ है, वहां पहले सिर नहीं था। पुलिस लगातार शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
अब तक नहीं हुई शिनाख्त
वहीं पुलिस फोर्स ने घटना स्थल से करीब 10 किमी एरिया तक कटे हुए सिर की खोजबीन की। कुछ पुलिस कर्मी बिना सिर के शरीर की तस्वीर मोबाइल में लेकर आसपास के गांव में घूमे और घर-घर जाकर शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। अब पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और गुमशुदगी की सूचना आने पर ही शिनाख्ती की संभावना है।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
एसपी सुनील शिवहरे में बताया कि, शव के शिनाख्त के लिए आपस के जिले शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना सहित यूपी के झांसी सहित मोठ, चिरगांव और समथर पुलिस से संपर्क किया है।साइबर टीम की भी लगातार कार्य कर रही है। जिले के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस चेक कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क — 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.