भागवत कथा. करेरा में चल रही कथा के अंतिम दिन बागेश्वर धाम पीठाधीस्वर ने देशभक्ति की उपल्वध जगाई
शिवपुरी –
करेरा में श्रीमद भागवत कथा के आखिरी दिन कथा पंडाल में श्रद्धालु भगवान की भक्ति के साथ देश भक्ति के रंग में नजर आए | दरअसल बागेश्वर धाम पीठाधीस्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हजारों श्रोताओं से कहा की भागवत कथाओं से ज्यादा इस देश को बचाने के लिए हिन्दू एकता की आवश्यकता है | बरना भारत बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालात देख लो , बो न जात पूछते की तुम पंडित , क्षत्रिय , वेश्य, और शुद्र , हो जो मिल रहे सबको ठोक रहे | आशा ,आसिया बन रही, शुवम साहिल बन रह | या तो मुसलमान बना रहे,, नहीं तो वो एक-एक करके सबको काट रहे| अगर भारत के हिन्दू एक नहीं होंगे तो भारत का भी यह हाल होगा|
पंडित शास्त्री बोले भैया बाद में मत कहना की किसी ने नहीं बताया , किसी ने नहीं लगाया , हिन्दुओं अभी नहीं तो कभी नहीं | इसलिए गाँव -गाँव शहर में यात्राएं निकालना प्रारंभ कर दो , एक हो जाओं | जब भी हिंदुत्व की बात आये , निमंत्रण मिले या न मिले , खबर भी मिल जाए तो घर छोरकड़ सड़को पर उतर आया करो | हम भैया किसी को मारने के लिए नहीं है और न अपने को किसी को मारना है , न हिंसा करनी है , अगर कल के दिन भारत गजवा ए हिन्द या इश्लामिक राष्ट्र बन गया तो तुम्हरी पीढ़ी पूछेंगी की जब देश बर्वाद हो रहा था तो तुम क्या झक मर रहे थे | हम अपने लिए नहीं लड़ रहे भैया ,न अपने लिए हम अपनी जान की वाजी लगाएं | हमे सिर्फ तुम्हरी यह चिंता है | की तुम्हरी बहिन- बेटी को बो हालत न हो, जो श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए थे | कोलकता में डॉक्टर बिटिया की जो हालत हुई थी, वो तुम्हारी बहन – बेटी की न हो जाये | जिस दिन हिन्दू एक होकर सड़कों पर आ जाएगा, धर्मविरोधी देश छोड़ देंगे | इशलिये हमे किसी से लड़ना नहीं है | सनातन धर्म को बचना है तो एक ही उपाय है , जात पात की करो विदाई ,हम सब हिन्दू भाई भाई | करेरा में 2 दिसंबर से जारी कथा का रविवार को कंश वध ,सुदामा चरित्र आदि बृतान्त के समापन हो गया|
हिन्दू एकता की शपथ दिलाई, बोले – इसे सोशल मीडिया पर डालो
पंडित शास्त्री ने पांडाल में मौजूद भक्तो के मोबाइल निकलवाएं और स्वयं के विडिओ बनवाते हुए शपथ दिलवाई की “बगीचा वाली माई एंव बागेश्वर बालाजी को साक्षी मानकर कसम खाते है की जीवन भर हिन्दू एकता के लिए जिएंगे | हिन्दू एकता पर मरेंगे | भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाकर रहेंगे | हम बचन लेते है की जात पात भेदभाव छुआछूत में नहीं पड़ेंगे | हम बचन लेते है की हर शनिवार मंगलवार को मंदिरो में जाना प्रारम्भ करेंगे | हम बचन लेते है की अपने बेटा बेटी को गीता रामायण की शिक्षा भी देंगे | भूलकर भी दूसरे मजहव में नही जाएगें |
सफलता का सूत्र : सूर्य उदय से पहले जागना और घोड़े की तरह दौड़ना पड़ेगा |
पंडित शास्त्री ने कहा की हमे अगर सफलता होने है एक सूत्र जीवन में उतारना होगा | दौड़ते हुए घोड़े ,उगलते हुए सूर्य का चित्र लगाने से कभी भी आदमी सफल नहीं होता | सूर्य उदय से पहले जागन पड़ेगा ,तब आप सफल हो सकोगे | जिंदगी की भागदौड़ में इतने शांत हो जाओ की कोई प्रभाव नहीं पड़े |दुनिया को चिल्लाने दो , तुम स्थिर हो जाओ | तुम आनंद में डूबना प्रारम्भ कर दो | दुनिया को नहीं परमात्मा को रिझाने के लिए जिओ | सूरज की तरह चमकने लिए सूरज की तरह तपना पड़ेगा | बिना तपे सूर्य भी नहीं चमकता | उसी प्रकार तुम्हे भी सफलता पाना है तो मेहनत इतनी करो की कामयाबी शोर मचाने लगे|
भोपाल एडिटर
दी भारत 24 न्यूज़
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.