
भांडेर – विकाश मौर्य
खबर शहर भांडेर क़स्बा की है , जहाँ पर पिछले 2 दिनों से युवक गायब है जिसकी लाश सोमवार को पहुज नदी में उतराती मिली | पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है | वहीं, घरवालों ने अब तक कोई आशंका नहीं जताई है। युवक की पहचान कमलेश पिता शंकर नामदेव के रूप में हुई है। युवक शनिवार से गायब चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर पहूज नदी में आते-जाते में लोगों ने एक लाश पानी में उतराते देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसी तरह लाश को बाहर निकलवाया। इसके बाद लाश की पहचान कराई गई।
जिसके बाद कमलेश के घरवालों को इसकी सूचना दी गई। वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। युवक शादीसुदा था। जिस के दो बेटे भी है। पत्नी का पहले ही बीमारी के चलते निधन हो चुका है।
दतिया जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क- 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.