ऑनलाइन बैटिंग एप चलाने वाले आरोपी
ग्वालियर- राजकुमार शर्मा
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने महलगांव की सरकारी मल्टी के अलग-अलग फ्लैट्स से 16 आरोपियों को पकड़ा है। यह देश के सबसे चर्चित बैटिंग एप “महादेव एप’ के कॉपी एप “श्रीराम बुक बी-साइट’ पर ऑनलाइन गेमिंग-बैटिंग करा रहे थे। गिरोह का सरगना दतिया का अमन शर्मा है। कुछ समय पहले तक यह कॉफी शॉप चलाता था। लेकिन छह महीने में इस ऑनलाइन बैटिंग एप से जुड़ कर उसने पूरे प्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टा कारोबार जमाया और करोड़ों में डील करने लगा। उसके पास से मिले 45 बैंक अकाउंट में सिर्फ 30 दिन में 6 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। मतलब हर दिन उसने 20 लाख रुपए की कमाई की है। पता लगा है कि अमन पिछले छह महीने से ग्वालियर में फ्लैट लेकर सट्टे का धंधा कर रहा था। पुलिस ने सभी 16 आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों के पास से 45 पासबुक, 22 चेक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 27 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, 4 आईफोन, नोट गिनने की मशीन, प्रिंटर, 32 बोर की पिस्टल व राउंड के जब्त किया है। बरामद सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।
पहली बार गेमिंग हब पकड़ा, 45 खातों में मिला 6 करोड़ का हिसाब शहर के सिटी सेंटर इलाके में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के बड़े हब को पकड़ा है। महादेव बैटिंग एप पर देश भर में कार्रवाई के बाद दूसरे नाम की साइट पर सट्टा खेला जा रहा था। शहर में ऐसी कार्रवाई पहली बार हुई है। आरोपी अमन महलगांव स्थित दो फ्लैट में ऑनलाइन गेमिंग की 500 से भी ज्यादा लाइनों पर सट्टा संचालित कर रहा था। इस सट्टा हब के बैंक खातों में 30 दिन में 6 करोड़ रुपए तक का हिसाब मिला है। एक दिन में 20 लाख रुपए तक की आय होती थी। काफी शॉप का संचालक महादेव एप की श्रीराम बुक बी साइट पर सट्टा चला रहे थे।
इंटर स्टेट रैकेट से बरामद मोबाइल, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन
सरगना की बढ़ती इनकम, जलन में दोस्त ने की मुखबिरी
ग्वालियर में पकड़ा गया ऑनलाइन गेमिंग एप का सरगना अमन शर्मा जल्दी करोड़पति बनना चाहता था। कॉफी शॉप से आय न बढ़ने पर एक साल पहले ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ गया। पहले एजेंट बनकर कमीशन पर सट्टा खिलवाता था। छह महीने पहले जून 2024 में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 5 लाख रुपए में ऑनलाइन बैटिंग एप के जरिए काम शुरू किया। काम अच्छा चलने से अमन की आय हर दिन बढ़ने लगी। जलन में उसके किसी साथी ने पुलिस को मुखबिरी कर दी। जिसके बाद इस इंटर स्टेट ऑनलाइन गेमिंग रैकेट पकड़ में आया।
यह आरोपी महलगांव में छह महीने से फ्लैट में रहकर कर रहे थे सट्टेबाजी
महादेव एप व श्रीराम बुक बी साइट पर ऐसे कराते हैं बैटिंग
ऑनलाइन बैटिंग हब पर लाइन देने वाले कर्मचारी कॉल आने पर उस नंबर के वॉट्सऐप पर हाय भेजते हैं। इसके बाद सट्टा लगाने वाले को ऑनलाइन अकाउंट देकर उसमें रुपए जमा कराकर सट्टा खेलने के लिए उतनी ही राशि के डिजिटल कॉइन भेजते हैं। लाइन लेने वाले ऑनलाइन गेमिंग एप पर इसी कॉइन के जरिए डील करता था। हार-जीत के बाद इन्हीं डिजिटल कॉइन को रुपए में कन्वर्ट कर दिया जाता था। लेकिन ऐसा बहुत कम होता था। 100 में से 90 लोग हार कर ही जाते थे। किसी को भी बैटिंग एप पर नया अकाउंट खुलवाने के लिए एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। वह 50 हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक हो सकती है।
मास्टर माइंड-2 दर्शन की तलाश में पुलिस
ऑनलाइन सट्टा हब खोलने व संचालन करने में अमन शर्मा के साथ दर्शन त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई है। बताया गया है कि कि दर्शन महादेव एप से जुड़ी दूसरे नाम की साइट्स के लिए एजेंट तैयार करता था। पुलिस दर्शन की तलाश कर रही है। सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि सट्टा हब चलाने वाले सरगना सहित सभी आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है। इनसे सट्टा हब संचालित करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मामले का खुलासा करते एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह
डबरा, दतिया, झांसी, दिल्ली व बिहार के युवक शामिल
पकड़े गए सटोरियों का सरगना अमन शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा, निवासी दतिया है। इसके साथ विकास तिवारी, विकास दांगी, दोनों निवासी दतिया, गौरव कुशवाह, प्रशांत रायकवार निवासी झांसी, अजय परिहार निवासी मामा का डेरा दतिया, उदय चतुर्वेदी कुम्हार गली, दिल्ली, सागर राजौरिया निवासी, डबरा, प्रांजुल जोशी, निवासी ठाकुर बाबा रोड डबरा, यश गोस्वामी, निवासी मऊरानीपुर झांसी, उपकार साहू सीपरी बाजार झांसी, भूपेंद्र शाक्य, भांडेर रोड दतिया, विपुल, निवासी सीवान बिहार, सैयद आरिफ, निवासी बड़ा बाजार झांसी, अजय पचौरी, गौरव शर्मा निवासी खडियाहार मुरैना भी पकड़े गए हैं।
युवा बेरोजगारों को 20 से 25 हजार सैलरी पर किया हायर
सट्टा हब से पकड़ाए अधिकांश युवक कॉलेज पास आउट हैं। हब के सभी फ्लैट थ्री बीएचके हैं। सभी लड़के 20 से 25 साल के पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं। सरगना ने इनको 20 से 25 हजार रुपए की सैलरी पर हायर किया था। सभी के रहने की व्यवस्था भी अमन ने की थी। खाना जोमेटो से ऑर्डर पर आता था। यह सभी युवक कंप्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखते हैं। इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि
ग्वालियर ब्यूरो चीफ
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.