एडिटर विकाश मौर्य-
आज राजधानी भोपाल के बल्लभ नगर, के सामने झुग्गी आज राजधानी भोपाल के बल्लभ नगर, के सामने झुग्गी मुक्त के नाम पर बल्लभ नगर, भीमनगर व ओमनगर को आवास मुक्त करने के विरोध में पूर्व मंत्री शर्मा जी द्वारा प्रेस बर्ता और धरना दिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया
सी. एम मोहन यादव के नाम ज्ञापन
क्या कहा पी सी शर्मा जी ने
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा झुग्गी वासियों को झुग्गी मुक्त अभियान चलाया जा रहा हे जिससे गरीब लोगों को उनके पक्के मकान में आवास मिलेगा | इस मुहीम में अपने योगदान के लिए कभी भी पीछे नहीं रहूँगा | में सदैव ही गरीब और पिछडो के साथ हूँ और उनको झुग्गी मुक्त के नाम पर आवास मुक्त करने का हम पुरजोर विरोध करते है | उन्होंने कहा हमारी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी |
पी सी शर्मा जी ज्ञापन सौंपते हुए
आज मोहन सरकार गीता जयंती मना रही है, महाभारत में श्री कृष्ण कमजोरों के साथ थे , मुख्यमंत्री जी ने अगर गीता पड़ी है तो उन्हें कमजोरो के साथ खड़ा होना चाहिए न की पूंजीपतियों के साथ | श्री शर्मा जी ने महिलाओं को गीता भी भेंट की |
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एडवोकेट सविस्ता जकी जी, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान जी , कोंग्रेस झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री निकेश सिंह चौहान जी , पूर्व पार्षद दिलीप राय जी , वार्ड अध्यक्ष राम सुनील जैन जी , नईम बैग जी , मिलिंद खंडेले जी , रहिस खान जी, बाबर खान जी , हरि भाई, रामनरेश पटेल जी सहित भरी संख्या स्थानीय रहवासी , माताएं बहनें उपस्थित रहीं |
दी भारत 24 न्यूज़ भोपाल
एडिटर
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.