
भाजपा प्रत्याशी अंजली राजू पलैया (लेफ्ट) और कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी (राइट)।
ग्वालियर– राजकुमार शर्मा
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी अंजली पलैया ने 1076 वोट से जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को हार का सामना करना पड़ा है। मतदान 9 दिसंबर को हुआ था।
मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज में गुरुवार सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई। मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गई थीं। वोटों की गिनती 2 राउंड में पूरी की गई।
कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। 9 दिसंबर को हुए मतदान में बीजेपी प्रत्याशी अंजली पलैया को 3 हजार 425 और शिवानी खटीक को 2 हजार 349 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र को 67 के साथ ही नोटा को 33 वोट मिले।
वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए 44.68 प्रतिशत हुआ था मतदान ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए 9 दिसम्बर को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान हुआ था। वार्ड-39 में लगभग 44.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 48.34 प्रतिशत व महिला मतदान का प्रतिशत 40.78 रहा था। बता दें कि वार्ड-39 में कुल 13 हजार 146 मतदाता (6790 पुरूष व 6356 महिला) थे। इनमें से 5 हजार 874 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। कुल मतदान में 3282 पुरुष मतदाताओं एवं 2592 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था।
भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर वार्ड-39 में हुए उपचुनाव में पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक के बीच शुरू से कड़ा मुकाबला था। अभी तक परिषद के 66 वार्ड में से 34 पर भाजपा, 25 पर कांग्रेस और 7 पार्षद निर्दलीय थे।
ग्वालियर जिला चीफ ब्यूरो
राजकुमार शर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.