भांडेर- विकाश मौर्य
मध्य प्रदेश शासन द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है ताकि अपने घरों से वह दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल तक आसानी से पहुंच जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह योजना बनाई गई है और इस योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हमारे बच्चे स्कूल पहुंच कर ना केवल शिक्षित हो रहे हैं, बल्कि शासकीय सेवक बनकर देश और समाज का नाम भी रोशन कर रहें हैं।
उक्त बात मुख्य अतिथि डीईओ यूएन मिश्रा ने शासकीय हाई स्कूल सालोन ए में 22 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही। इसके साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय एवं विशाल लैब का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे आने जाने में ना केवल सुविधा प्राप्त होगी बल्कि अपनी पूरी पढ़ाई भी वह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद पुजारी, संकुल प्राचार्य राधाचरण पाठक शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नालाल दांगी के द्वारा की गई। इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता, निलय खरे, शहाबुद्दीन सिद्दकी, देवेंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, हरिओम नामदेव, अखिलेश द्विवेदी, मानवेन्द्र कौरव, पूरनलाल शर्मा, अरविन्द पटेल, महावीर दांगी, मुकेश झारखडिय़ा उपस्थित रहे।
जिला रिपोर्टेर
विकाश मौर्य
संपर्क= 9343562638
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.