समिति अध्यक्ष सुनील यादव जी द्वारा स्वागत किया गया
भोपाल= विकाश मौर्य
भोपाल में प्रतिबर्ष के भांति इस वर्ष भी भोजपाल महोत्सव मेला का आयोजित हुआ | जो भेल दशहरा मैदान में आयोजित किया जाता | इस भव्य सौंदर्य दर्शन को अनुभव करने के लिए लाखों लोगों का हुजूम प्रति वर्ष बना रहता है | कहा जाता है की भोपाल उत्सव मेले की शुरुआत राजधानी के उपभोक्ता और पर्यटन को एक मंच पर लेन के लिए थी | 1991-1991 में पहली बार कुछ 70 स्टालों का मेला शुरु हुआ | धीरे-धीरे भोपाल के अतरिक्त आसपास के स्थानों के लोग जुड़ते गए, प्रदेश के लोग जुड़ते गए और अब दिलचस्प राज्य के पार्टियों के मेले से मध्य भारत में लोपकप्रिय हो गए | जो शहर में एक ब्रांड बन गया है |
मेला समिति के सभी सदस्यों को उत्कृष्ट आयोजन की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए
भोपाल महोत्सव के मंच से सम्बोधित करते हुए पी.सी शर्मा जी ने कहा की मेले ने लोगो को रोजगार, व्यापार, मनोरंजन, कला मंच पर एक सेतु का काम उपल्वध कराया है | उन्होंने समिति की कार्य श्रेणीं की सराहना करते हुए कहा है | की राष्ट्रीय स्तर पर नामांकित कलाकारों को मुफ्त स्वस्थ मनोरंजन देने का जो अवसर देते है | बो कबीले तारीफ है | समिति की तरफ से कई लोगों को अपना व्यापर करने में जो लाभ मिलता है | और समिति द्वारा समाज कल्याण के कार्य , शिक्षा स्वास्थ,सांस्कृतिक एंव सामाजिक सदभाव के कार्य की भी तारीफ की |
भोजपाल कार्य समिति के साथ फोटो
भोपाल में आयोजित भोजपाल महोत्सव मेला में पी.सी.शर्मा जी ने मेला में भर्मण किया | और वहां पर लगे स्टालों और दुकानदारों से व्यापारिक बार्ता की जिसमे उन्होंने कार्यशैली के बारे लोगों से बात की उन्होंने कहा की यह महोत्सव भारत में एक अलग पहचान बनाए हुए है | और इसमें भाग लेने बाले हर दुकानदारों का आभार ब्यक्त किया | उन्होंने कहा यह दुकानदार और कार्य समिति का हर ब्यक्ति इस मेला का एक मजबूत स्तंभ और इस भव्य सौंदर्य में उनका एक बड़ा योगदान है
इस दौरान पार्षद आदरणीय योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान जी, दीपक गुप्ता जी,समिति अध्यक्ष सुनील यादव अर्जुन परमार जी,हिमांशु धाकड़ जी, शोएब खान जी, रमेश पांडे जी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
भोपाल (म.प्र )
ग्राउंड रिपोर्टर
विकाश मौर्य
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.