
दतिया =
दतिया|रोहित यादव
देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में स्टूडेंट यूनियन सड़कों पर उतरा। यूनियन के सदस्य बस स्टैंड से पैदल मार्च करते हुए किला चौक तक पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। उन्होंने गृहमंत्री शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। स्टूडेंट यूनियन के सदस्य बस स्टैंड से पैदल मार्च करते हुए हाथों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की तख्तियां और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे की तख्तियां लटकाते हुए जय भीम के नारे लगाकर निकले। वह श्री पीतांबरा पीठ के उत्तर द्वार से होते हुए राजगढ़ चौराहा, भैरव मंदिर, तिगलिया, टाउनहॉल, बड़ा बाजार और किला चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
दतिया सबांदाता
विकाश मौर्य
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.