
भोपाल ||
भोपाल यू- ट्यूब पर कथित चॅनेल या समाचार पत्र के नाम की फ़र्ज़ी आईडी बनाकर शहर , तहसील और गाँव -गाँव घूमने वाले कथित वाले कथित फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ अबैध बसूली की शिकायते सामने आ रही है | वही जिला अधिमान्य पत्रकारों ने मिलकर फ़र्ज़ी कथित पत्रकार इक़बाल खान और रोजी खान के खिलाफ गोविंदपुरा थाने में शिकायत की है और जाँच कर करवाई की मांग की है |

राष्ट्रिय हिन्दू वाहिनी संगठन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई
खबर यह है की आज कल कुछ फ़र्ज़ी पत्रकार नोटों की छपाई के लिए गॉंबों और शहर में फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी आईडी बनवाकर सहर और गाँव के सरपंच , सचिव , शिक्षकों व छोटे – मोटे व्यपारियों को उनकी खबर प्रकाशित करने की धमकी देकर अवैध रूप बसूलते है , जिनसे सभी पत्रकारों का नाम बर्बाद किया जा रहा | लेकिन इस ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं होता | इस ब्लैकमेलिंग से जो अच्छे और सच्चे ईमानदार पत्रकार बन्दुओ का जो अपमान हो रहा है बो काफी निंदनीय है |
इस फ़र्ज़ीवाड़े को खत्म करने के लिए अधिमान्य पत्रकार और उनकी टीम द्वारा गोविन्द पूरा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई और उनके खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है | इसी दौरान कथित पत्रकार ने एक महिला पत्रकार व उनकी टीम के साथ गाली गलौज की उनके पास उनकी विडिओ रिकॉर्डिंग है | शासन – प्रशासन से इसकी जाँच करने एंव करवाई करने की मांग की है पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है |
क्या है पूरा मामला
सूत्रों से पता चला है की पारिवारिक एंव सामाजिक दोस्त जिसकी एक बर्तन व्यापारी का व्यवसाय करता है | कुछ कथित पत्रकार इकवाल खान व रोजी खान द्वारा उनकी दुकान में पहुंचे और व्यापारी से अड़ी बाजी कर मानशिक परेशान व धमका रहे थे , और उन्हें बेवजह बोलने पर गाली गलौज कर अवशब्द बोलै जा रहा है | झूंठी खबर प्रकाशित करने जैसे की धमकी दी गयी है | जो की यह गलत है | यह कथित पत्रकार गाँव गाँव घूमकर अवैध बसूली कर रहा है |
भोपाल
दी भारत 24 न्यूज़
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.