
शाहपुर || रामनरेश विश्वकर्मा
खबर पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत सुडोर ग्राम की है | यहाँ मामूली से विवाद में हुई मारपीट के कारण युवक की मौत हो गई | आरोपी बालक का नाम सुनील चौधरी बताया जा रहा है | उसने 11 बर्षीय चिराग चौधरी से विवाद किया | पहले यह विवाद कहा सुनी तक रहा तब तक तो सब ठीक था | लेकिन फिर इस मामूली विवाद हातापाई पे उतर पड़े जिसमे सुनील ने चिराग को उठाकर पटक दिया | जिसकी वजह बालक के सर में अंदरूनी चोट आई थी |
घायल बालक को सीएचसी शाहनगर से प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया | लेकिन हालत ज्यादा खरब होने के कारन उसको कटनी और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था | यहाँ पर उपचार के दौरान उसको मृत घोषित किया गया |
परिजनों ने की करवाई करने की मांग
बालक की मौत की खबर सुनते पुरे परिवार में चीक-पुकार मच गया | परिजन अपने बालक के सुव को लेकर इन्साफ के लिए शाहपुर पुलिस थाने पहुंची और करवाई की मांग किया | और धरने पर बेठ गए , पपुलिस प्रशाशन और सरपंच के समझाईस के बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त किया | बालक का किया अंतिम संस्कार कराया गया | इसके संबंध में शाहनगर थाना प्रभारी श्रीमती अनीता कूड़ापे द्वारा बताया गया कि फरियादी धर्मेंद्र चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी सुनील चौधरी को मैहर से गिरफ्तार किया गया है, और न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, उक्त संपूर्ण कार्यवाही में ASI अवधराज, शिवेन्द्र परिहार, शंकर लोधी, मोहन सिंह, आरक्षक बृजेंद्र पायक, सहित पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा
जिला ब्यूरो चीफ पन्ना
रामनरेश विश्वकर्मा
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.