
आज के समय में शिक्षा एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है | हमारे देश के बच्चों को देश का उज्वल भविष्य है | लेकिन सागर के ग्राम पंचायत सुना देवरी खेड़ा शासकीय प्राथमिक शाला की हालत काफी ख़राब | जिसके कारण बच्चों को काफी मुसीबतों के सामना करना पड़ता है | जानकरी मिलते ही दी भारत 24 रिपोर्टर प्रीतम कुमार ने विधालय का जायजा लिया | जजयेजा में साबित हुआ की विधालय की हालत काफी ख़राब है | कहीं – कहीं जगह दीवाले टूटी है | इतने जर्जर हालत में विधालय में बच्चों का पड़ना काफी चिंता जनक विषय है |

शासकीय प्राथमिक शाला की दीवार जर्जर हालात
जायजे में पता चला की की विधायल में कारीबन 2 सालों से पुताई का क्रय भी नहीं हुआ जिसके कारन विधालय की दीवारों में बरसात का पानी बेठ गया है जिससे दीवार में सीड़ बेथ जाने के कारन काफी जर्जर हो गई | ऐसे ख़राब हालातों में आखिर बच्चे किस तरह अपने पढ़ाई करेंगे | यह एक बड़ा सवाल है | इसी सवाल को जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचे |

देवरी खेड़ा प्राथमिक शाला के मास्टर से की बर्ता
जब दी भारत 24 न्यूज़ के रिपोर्टर ने विधालय का जायजा लिया तो काफी चौकाने वाले बातें सामनेआई
जब वहां के मास्टरों को सवालों में घेरा तो बो कुछ कह ही नहीं पाएं | हमारा सवाल काफी थे | लेकिन जबाब एक ही था की में क्या कर सकता हूँ , मेरे पास विधालय सुधारने के लिए फण्ड नहीं है | जब विधालय की ढंग से जाँच की गई तो पता चला की विधालय में बच्चों के खाना खाने जरुरत सामग्री ही मौजूद नहीं है | जबकि सरकारी विधालयों में बच्चों के खान पान काफी ध्यान दिया जाता है | पता चला की विधालय की रसोईघर में बर्तन व सामग्री ही गायब है | बच्चों को जब सड़क के बीचों बीच खेलते देखा गे ,तो पूछने पर बताया गे की विधलय में बॉउंड्री ही नहीं | जिसकी वजह बच्चें रोड पर खेलते है | अगर रोड के बीच कोई बच्चा हादसे का सीकर होता है तो इसका जिम्मेदार कोन है ? यह काफी बड़ा मुद्दा है | 2 साल से विधालय में मरम्मत नहीं हुआ , जिसके कारन बरसात का पानी दीवारों में बेथ गया जिससे दीवार कभी भी धरासाई हो सकती है | अगर कोई बड़ा हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कोन होगा |
इन् सभी सवालों के जवाब बास मास्टर जी ने एक ही बात कही , हमारे पास फण्ड न होने के कारन हम अश्मर्थ है |
उन्होंने कहा ग्राम के सरपंच और सचिव का विधालय पर कोई ध्यान नहीं है |
सागर रिपोर्टर
प्रीतम कुमार
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.