
दतिया:- रोहित यादव
कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार माकिन ने उत्तरप्रदेश शासन एंव आयुक्त झाँसी मंडल बॉर्डर बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत प्रयागराज में 14 जनवरी 2025 से लगने वाले कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के सभी व्यवस्थाओं के लिए जिले के अधिकारीयों को नोडल अधिकारी एंव सहायक नोडल अधिकारीयों को नियुक्त क्र दिया गया है | साथ ही उन्हें प्रयागराज मेले में जाने वाले श्रधालुओं की सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखने हेतु निर्देश भी जारी किए गए है | कलेक्टर माकिन ने जारी आदेश में निर्देशित किया है, की जिन अधिकारीयों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है वह पूर्ण रूप से समय पर सतत रूप से करें |कलेक्टर द्वारा जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। उनमें पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, अनुविभागीय दंडाधिकारी समस्त शामिल हैं। जिनमें नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी नीरज शर्मा मोवाइल नम्बर 9826248644 एवं पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे मो. 9407541300 एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत शिविरों का आयोजन:-
कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार, भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ समय-सीमा में पूरी तरह से पहुंचाना था।
इन शिविरों में दतिया जिले की ग्राम पंचायतों जैसे डोगरपुर और डगरई में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ग्राम पंचायत डगरई में आयोजित शिविर में हमीरपुर गांव के निवासियों को जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भाण्डेर और सेवढा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में भी शिविर आयोजित किए गए, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस प्रकार, यह अभियान ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के लाभ का प्रसार करने और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत द्वितीय शिविर का आयोजन:-
मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार और कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत द्वितीय शिविरों का आयोजन 9 जनवरी 2025 को जिले की तीनों जनपद पंचायतों—दतिया, सेवढ़ा और भाण्डेर—की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना और शत प्रतिशत सैचुरेशन लक्ष्य को प्राप्त करना है।
दतिया जनपद की ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन निम्नलिखित ग्रामों में किया जाएगा:
- ठकुरपुरा
- सांकुली
- झड़िया
- खमेरा
- हतलब
- डंगराकुआ
- चितुवां
- पठरा
- रिछार
- गोविंदपुर
- सिजोरा
- हतलई
- बिलोनी
- सुजेड़
- बहादुरपुर
- इमिलिया
- बाजनी
- सिरोल
- भासड़ाकला
- गोरा
सेवढ़ा जनपद की ग्राम पंचायतों में शिविर निम्नलिखित ग्रामों में आयोजित किए जाएंगे:
- मरसैनी बुजुर्ग
- बड़ोखरी
- कसेरूआ
- खेरीदेवता
- दोहर
- देलुआ
- छिकाऊ
- नहला
- भरसूला
- डिरोलीपार
- रमगढ़ा
- भर्रोली
- मोहनाजाट
भाण्डेर जनपद की ग्राम पंचायतों में शिविर निम्नलिखित ग्रामों में आयोजित होंगे:
- पिपरौआकला
- बरचौली
- माधोपुरा
- बरका
- नौगुवा
- सालोन
- टौरी
- पुरादबोह
- इमलिया
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह शिविर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए दूसरे चरण के शिविर हैं, जो 25 जनवरी 2025 तक चलेंगे।
सामूहिक दवा सेवन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन:-
कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेशानुसार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार, जिले में फाइलेरिया (हाथीपांव) रोग से बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस वर्ष कार्यक्रम में कुल 12 दिनों के दौरान 3 प्रमुख दिवसों पर बूथ-डे, एक दिवसीय मॉप-अप राउण्ड और 6 दिनों तक घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा। इसके अलावा 3 दिनों तक मॉप-अप राउण्ड के तहत दवा का सेवन कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में 2 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी पात्र व्यक्तियों को फाइलेरियारोधी दवा डीईसी और एल्वेण्डाजोल की 1 खुराक दी जाएगी। यह दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर, कार्यालयों और छात्रावासों में जाकर दी जाएगी। इस वर्ष शहरी क्षेत्र दतिया को सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम से पृथक रखा गया है।
फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु इस दवा सेवन कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने और जिले में जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स में निम्नलिखित कार्यालय प्रमुखों को दायित्व सौंपा गया है:
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत
- वनमण्डलाधिकारी
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
- जिला शिक्षा अधिकारी
- डीपीसी शिक्षा विभाग
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास
- जिला आयुष अधिकारी
- प्राचार्य, पीजी कॉलेज
- प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज
- जिला जनसंपर्क अधिकारी
- जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद
- जिला संयोजक, आदिम जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
- मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
- कृषि विभाग
- नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग
इस टास्क फोर्स के माध्यम से सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों और विभागों के प्रमुखों को जिम्मेदारी सौपी गई है।
खाद्यान्न वितरण की अनियमितताओं की जांच हेतु दल गठित:-
कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत थरेट में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर “तीन माह से नहीं मिला राशन” की अनियमितताओं की जांच हेतु एक दल का गठन किया है।
जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी दतिया एमएल मालवीय और सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग अखिलेश शुक्ला को शामिल किया गया है। इस दल का उद्देश्य खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुए अनियमितताओं की गहन जांच करना और संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करना है।
विवाह के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा आपत्ति दर्ज करायें:-
प्रभारी अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी नीरज शर्मा ने जानकारी दी कि कालीचरण साहू (पुत्र मिठ्ठनलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी कलापुरम ग्राम डगरई, थाना चिरूला, जिला दतिया) और खुशबू अहिरवार (पुत्री रामबाबू अहिरवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी शास्त्री नगर रावतपुरा कॉलेज रोड, ग्राम डगरई, थाना चिरूला, तहसील और जिला दतिया) द्वारा अपने साथ साक्षीगण की उपस्थिति में विवाह की सूचना दी गई है, और विवाह पंजीयन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
यदि किसी व्यक्ति को इस विवाह के संबंध में कोई शिकायत अथवा आपत्ति हो, तो वे विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से 15 दिन के अंदर अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी, दतिया के कार्यालय में कार्यालयीन समय (10 बजे से 6 बजे तक) अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नियत तिथि के बाद किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6वी की चयन परीक्षा 18 जनवरी को:-
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, श्री श्रीचंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं चयन परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 (शनिवार) को जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पालक अपने पाल्यों के प्रवेश पत्र को नवोदय विद्यालय की वेबसाइट http://cbseitms.rcil.gov.in या www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र और कोई अन्य फोटो पहचान पत्र या आधार कार्ड की मूल कॉपी साथ में लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के दल ने कॉलेज चलो अभियान की जानकारी दी:-
म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दतिया के प्राचार्य डॉ. डी. आर. राहुल के निर्देशन में कॉलेज चलो अभियान 2025-26 सत्र के लिए शुरू किया गया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापकों के एक दल ने हायर सेकेण्डरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संपर्क किया और उन्हें उच्च शिक्षा के विभिन्न अवसरों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
आज, शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्रं. 2 में कॉलेज चलो अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें अभियान के संयोजक डॉ. अभय राहुल, डॉ. अरविन्द यादव, और डॉ. भावना भटनागर ने छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस सत्र में कॉलेज चलो अभियान को तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा:
- प्रथम चरण: सभी स्तरों पर प्रचार-प्रसार अभियान और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
- द्वितीय चरण: 30 अप्रैल तक सभी स्तरों पर ड्रॉपआउट छात्रों की सूची तैयार की जाएगी।
- तृतीय चरण: शेष छात्रों को शामिल करने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।
यह अभियान जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, नवीन शिक्षा नीति, महाविद्यालयों में संचालित कोर्स, संसाधन, शैक्षणिक गतिविधियाँ, तकनीकी कोर्स, आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा, और सेमेस्टर प्रणाली से संबंधित जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से दी जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. अभय राहुल, डॉ. अरविन्द, डॉ. भावना भटनागर, और विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक शुक्ला सहित समस्त अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ और शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
{दी भारत 24 न्यूज़ भोपाल }
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.